एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने कोतवाली थाने का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- एसपी डॉ. कौस्तुभ सदर कोतवाली पहुँच गए। एसपी के अचानक कोतवाली पहुंचने से हड़कंप मच गया। एसपी ने कोतवाली में मेस, आगंतुक कक्ष, जीडी रजिस्टर, कोतवाली में अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को भी कई दिशा निर्देश दिए।
टॉप टेन अपराधियों की बनेगी सूची, निशाने पर माफिया
एसपी ने कहा कि जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की जाएगी। साथ ही माफिया को भी चिन्हित किया जाएगा।सभी सीओ और थानेदारों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील